Female Head Constable Reena Hanged Herself In Panipat|फंदे पर लटकी मिली महिला हेड कॉन्स्टेबल रीना

2023-02-20 49

#Panipat #FemaleHeadConstableReena #Hanged
पानीपत के मतलौडा कस्बे में एक महिला हेड कॉन्स्टेबल फंदे पर लटकी मिली। महिला पुलिसकर्मी का मतलौडा में ससुराल है।ससुराल जन महिला पुलिसकर्मी को फंदे से उतार कर असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए और मायका पक्ष को सूचना देकर वहां से फरार हो गए।मायका पक्ष जब अस्पताल पहुंचा तो वहां डॉक्टरों ने हेड कॉन्स्टेबल को मृत घोषित कर दिया था। महिला पुलिसकर्मी के भाई ने पति और सास पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।